हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बद्दी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल - ब्लड डोनेशन कैंप सोलन

बद्दी में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन निजी उद्योग और ब्लड बैंक सोसायटी चंडीगढ़ की ओर से किया गया जिसमें पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व डीएसपी अजय ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए. डीएसपी अजय ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सभी युवाओं को करना चाहिए.

blood donation camp baddi
blood donation camp baddi

By

Published : Dec 13, 2020, 7:39 PM IST

बद्दी/सोलनः जिला सोलन के उपमंडल बद्दी में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन निजी उद्योग और ब्लड बैंक सोसायटी चंडीगढ़ की ओर से किया गया जिसमें पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व डीएसपी अजय ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए.

डीएसपी अजय ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सभी युवाओं को करना चाहिए. उन्होने कहा कि अभी कोरोना का दौर है. ऐसे में कई बार अस्पतालों में रक्त की कमी हो जाती है. इसके लिए जरूरी है कि लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें. डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि लोगों से खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें.

वीडियो.

वहीं, निजी उद्योग के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि उद्योग और ब्लड बैंक सोसायटी की ओर से सातवीं बार रक्तदान शिविर आयोजन किया गया है. कोरोना महामारी के कारण रक्तदान शिविर भी नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से ब्लड बैंकों में रक्त जमा नहीं हो पा रहा है. इसलिए रक्तदान की मुहिम भी धीरे हो गई है लेकिन पहले की तरह रक्त की मांग बरकरार है. इसी को लेकर रक्तदानी शिविर आयोजित किया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फबारी से मौसम हुआ खुशनुमा, कई इलाकों में थमे वाहनों के पहिए

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर खिली धूप, केलांग में माइनस में पहुंचा पारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details