बद्दी/सोलनः जिला सोलन के उपमंडल बद्दी में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन निजी उद्योग और ब्लड बैंक सोसायटी चंडीगढ़ की ओर से किया गया जिसमें पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व डीएसपी अजय ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए.
डीएसपी अजय ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सभी युवाओं को करना चाहिए. उन्होने कहा कि अभी कोरोना का दौर है. ऐसे में कई बार अस्पतालों में रक्त की कमी हो जाती है. इसके लिए जरूरी है कि लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें. डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि लोगों से खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें.