बद्दी/सोलनःचंडीगढ़ के अस्पतालों मे खून की कमी को लेकर जिला सोलन के बद्दी में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया. नोवल चेरीटी वेल्फेयर सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 140 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने रक्त एकत्रित किया.
बद्दी के थाना गांव में आयोजित रक्तदान शिविर का बद्दी के तहसीलदार मुकेश शर्मा ने शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए. शिविर में कुलबीर राणा ने दसवीं बार, रोहित कुमार ने 18वीं बार, धर्मपाल ने 15वीं बार, हेमराज ने 23वीं बार रक्तदानी दिया.