कसौलीः जिला सोलन में पंचायती राज संस्थाओं पर एक के बाद एक करके भारतीय जनता पार्टी के समर्थित सदस्य सत्तासीन होते जा रहे हैं. जिला परिषद सोलन व पंचायत समिति नालागढ़ के बाद अब पंचायत समिति धर्मपुर की सीट पर भी भाजपा ने कब्जा कर लिया है.
पंचायत समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चली कवायद में भाजपा समर्थित सदस्यों ने बहुमत पेश कर दोनों सीटों पर कब्जा किया है. इस दौरान खास यह रहा कि कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने नामांकन तक दाखिल नहीं किया है और न ही अन्य पार्टी समर्थित सदस्य इस दौरान उपस्थित नहीं हुए.
करीब डेढ़ घंटा तक चली इस कवायद के बाद जाड़ला से भाजपा समर्थित सदस्य जमना देवी अध्यक्ष व धर्मपुर वार्ड से भाजपा समर्थित मदन मोहन मेहता उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है.
23 वार्डों के सदस्यों ने ली शपथ
बता दें कि पंचायत समिति धर्मपुर के 23 वार्ड है. इन 23 वार्डों के सदस्यों को बीते दिनों विकास खंड कार्यालय में शपथ दिलाई गई थी और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने के लिए भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों ने बहुमत पेश किया.
डॉ. राजीव सैजल ने दी बधाई
इस दौरान दिलचस्प यह था कि किसी को भी खबर नहीं थी की कौन अध्यक्ष बनाने जा रहा है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण औरक आयुष मंत्री डॉ. राजीवसैजल ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी और एक रैली भी धर्मपुर बाजार तक निकली गई.
पंचायत चुनावों में भाजपा ने बाजी मारी
इस दौरान मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थित सदस्य के जिला परिषद सोलन, बीडीसी नालागढ़ व अब बीडीसी धर्मपुर पर कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में भाजपा के सदस्यों ने बाजी मारी है.
बीडीसी धर्मपुर पर भाजपा का कब्जा
सोलन सीट पर भी कब्जे का दावा बीडीसी धर्मपुर पर भाजपा ने कब्जा करने के बाद बीडीसी सोलन की सीट पर भी भाजपा का कब्जा होने की बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कही है.
इसके अलावा दून को जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष पद के बाद बीडीसी धर्मपुर के अध्यक्ष पद दून विधानसभा क्षेत्र को मिला है. इससे दून विधानसभा क्षेत्र को दूसरी बार जीत मिली है.
ये भी पढ़ेंःमनाली में ITMS स्थापित, ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने पर 136 वाहन चालकों को चालान