सोलनःजिला सोलन को नगर निगम बनाने की लड़ाई पर आखिकार विराम लग गया है. बीते मंगलवार को प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंडी, पालमपुर और सोलन को नगर निगम बनाने पर मुहर लगा दी है. इससे समस्त जिला सहित शहर में खुशी की लहर है.
सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता राजेश कश्यप ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलन को नगर निगम बनाने के लिए काफी लंबे समय से जदोजहद चल रही थी, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार ने विकास की दृष्टि से क्षेत्र को विकसित करने के लिए सोलन को नगर निगम बनाने पर हामी भरी है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम बनाए जाने पर वे सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और सांसद सुरेश कश्यप का धन्यवाद करते हैं. पिछली सरकार ने राजनीति के लिए भुना था.
राजेश कश्यप ने कहा कि सोलन को नगर निगम का दर्जा पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान मिल जाता, लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी राजनीति का मुद्दा बनाकर लोगों का मन रखने के लिए इस मुद्दे को वोटों की राजनीति के चलते भटकाया गया.
धूमल ने दिखाई थी राह, जयराम सरकार ने वादा किया पूरा