हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजेश कश्यप ने सोलन को नगर निमग बनाए जाने के फैसले का किया स्वागत, कांग्रेस पर साधा निशाना - solan mc news

प्रदेश सरकार के सोलन को नगर निगम बनाये जाने फैंसले पर सोलन भाजपा ने जताया आभार, कहा कांग्रेस आजतक करती रही वोटों की राजनीति

Solan Municipal Corporation News
Solan Municipal Corporation News

By

Published : Oct 28, 2020, 4:27 PM IST

सोलनःजिला सोलन को नगर निगम बनाने की लड़ाई पर आखिकार विराम लग गया है. बीते मंगलवार को प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंडी, पालमपुर और सोलन को नगर निगम बनाने पर मुहर लगा दी है. इससे समस्त जिला सहित शहर में खुशी की लहर है.

सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता राजेश कश्यप ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलन को नगर निगम बनाने के लिए काफी लंबे समय से जदोजहद चल रही थी, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार ने विकास की दृष्टि से क्षेत्र को विकसित करने के लिए सोलन को नगर निगम बनाने पर हामी भरी है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि नगर निगम बनाए जाने पर वे सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और सांसद सुरेश कश्यप का धन्यवाद करते हैं. पिछली सरकार ने राजनीति के लिए भुना था.

राजेश कश्यप ने कहा कि सोलन को नगर निगम का दर्जा पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान मिल जाता, लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी राजनीति का मुद्दा बनाकर लोगों का मन रखने के लिए इस मुद्दे को वोटों की राजनीति के चलते भटकाया गया.

धूमल ने दिखाई थी राह, जयराम सरकार ने वादा किया पूरा

राजेश कश्यप ने कहा कि स्थानीय विधायक दावे करते आये हैं कि वह नगर निगम बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम बनाने को लेकर धूमल सरकार के समय से ही प्रयास चलते रहें.

उन्होंने कहा कि सोलन में आयोजित जनसभा के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री थे. उन्होंने नगर निगम बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब जयराम सरकार द्वारा नगर निगम बनाने की कवायद पर लगा दी गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि योग्य भूमि को नगर निगम के क्षेत्र के दायरे में नहीं लिया गया है. बता दें की सोलन को नगर निगम बनाने के लिए शहर के आसपास के 8 पंचायतों के सेमी अर्बन क्षेत्रों को जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों को कर रही कमजोर! सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ें-सालाना 10 लाख का पैकेज ले रहा जेल में बंद कैदी, डिजाइन किए कई सॉफ्टवेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details