कुनिहार/अर्की: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मंगलवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार का दौरा किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने इस मौके पर सभी सथानों पर जन समस्याओं को भी सुना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा चुनाव मोड में आ गई है.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह यहां से विधायक थे और स्वास्थ्य में दिक्कत होने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र को देख नहीं पाए. उन्होंने उच्च, नग्गर, खनोल, हाटकोट, नमहोल एवं भूमती गांव में बैठकों में भाग लिया उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला परिषद अमर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष डी के उपाध्याय पंचायत के प्रधान व वार्ड मेंबर उपस्थित रहे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा से प्रत्याशी रतन सिंह पाल इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है की यहां की जनता का आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त होगा. अर्की विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनावों में भाजपा को 29,000 मतों की बढ़त मिली थी और इन उपचुनावों में भी भाजपा को ऐसी ही लीड मिलेगी.
उन्होंने कहा कि 4 साल से अर्की में विपक्ष का विधायक था पर 1 वर्ष अभी भी बचा है, आप सब मिल कर यहां से भाजपा का कमल खिलाओ और हम पिछले 4 साल की कमी को 1 साल में पूरा करेंगे यह हमारा संकल्प है. साथ ही हम इस क्षेत्र के विकास की गति को पंख लगेंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. जयराम सरकार जो घोषणा करती है उसको पूरा भी करती है और बजट का प्रावधान भी करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक साधारण परिवार से आते हैं और जनता का दर्द समझते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी बहनों को मुफ्त गैस दी, किसान को 6000 रुपये की सम्मान निधि दी, देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया और आयुष्मान भारत एवं हिम केअर में स्वास्थ्य के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए प्रावधान किया.
आज कांग्रेस पार्टी के पास भाजपा सरकार के खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं है, कांग्रेस के पास न तो नेता है, न नीति है और न तो नीयत है. कांग्रेस के नेता जिस प्रकार से सैनिकों का अपमान कर रही है उसको भाजपा एवं प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी. उस अपमान का स्पष्ट परिणाम इन चुनावों में दिख जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) की सरकार में विकास का नया अध्याय लिखा गया है. कुनिहार में जल शक्ति का उपमंडल, बैरल और कुनिहार में पटवार सर्कल खोलने की घोषणा की और 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले उप तहसील कार्यालय भवन की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रति अनुकूल वातावरण इन उपचुनावों में भी भाजपा जीतेगी और 2022 के चुनावों में भी भाजपा ही जीतेगी.
ये भी पढ़ें-कारगिल युद्ध पर प्रतिभा सिंह के बयान पर CM का पलटवार, बोले: युद्ध में हिमाचल ने खोए थे 52 जवान