सोलन:शुक्रवार को एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बद्दी पहुंची. जिसमें उन्होंने हिमाचल भाजपा विधायकों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. वहीं, उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा विधायकों से समर्थन भी मांगा. बैठक की अध्यक्षता सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. इस दौरान जहां उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बधाई दी. वहीं, यह विश्वास भी जताया कि वह राष्ट्रपति बनकर पहली बार हिमाचल आएंगी.
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा (CM Jairam on MLA Anil Sharma) लोकतंत्र है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू के लिए कहा कि आप सबसे बड़े दायित्व पर जाने वाली हैं. उसके लिए पूरा भारत आपको बधाई देता है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव का परिणाम निकल जाएगा. उसके बाद सबसे पहले आप हिमाचल आएं. इस बात का भी सभी भाजपा विधायक आपको न्योता देते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि हिमाचल में राष्ट्रपति के लिए आवास है. जिसका नाम रिट्रीट है और यहां पर राष्ट्रपति 4 से 5 दिन तक रहते हैं.