हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

No Parking जोन में भाजपा नेता ने खड़ी कर दी गाड़ी, मीडिया के सवाल पर कहा कुछ ऐसा - Solan

अपने निजी दौरे पर सोलन पहुंचे खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया की गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी नजर आई. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वे सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए.

BJP leader park vichele in no parking zone

By

Published : Jul 9, 2019, 6:26 PM IST

सोलन: सोलन में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नो पार्किंग जोन में एक भाजपा नेता ने अपनी गाड़ी पार्क कर दी. भाजपा नेता अपने निजी दौरे के दौरान सोलन आये हुए थे और अपनी गाड़ी नो पार्किंग जोन में पार्क कर दी.

बता दें कि यह गाड़ी भाजपा नेता पुरुषोत्तम गुलेरिया है जो कि हिमाचल सरकार में खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष है, वह अपने निजी दौरे के दौरान सोलन आये हुए थे, जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग में चिन्हित किये गए नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क कर दी. जब उनसे इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने पूछा तो वो कैमरा के सामने पल्ला झाड़ते नजर आये. उनका कहना था कि गाड़ी मैंने नहीं ड्राइवर ने पार्क की है.

वीडियो.

गौर रहे कि लोक निर्माण विभाग में जिस स्थान पर तिरंगा लगा है, उस स्थान को पुलिन ने नो पार्किंग जोन घोषित किया है. ताकि किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान तिरंगे के पास गार्ड सलामी दी जा सके, लेकिन तिरंगे के पास अक्सर प्रदेश के बड़े नेताओं के वाहन पार्क रहते हैं. जिसके कारण पुलिस को हर बार वाहन हटाने पड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details