सोलनःप्रदेश में प्रकृतिक खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार के प्रयास जारी है. शुक्रवार को जिला सोलन में बीजेपी किसान मोर्चा की ओर से प्रेसवार्ता कर इस बारे जानकारी दी गई. किसान मोर्चा भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना पहली बार हिमाचल में जयराम सरकार ने लागू की है.
देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मार्च 2018 से योजना शुरू हुई थी. प्रदेश में 78 हजार किसानों ने इस योजना के तहत खेती शुरू की है. इस साल 25 करोड़ का बजट सरकार ने इस योजना के लिए रखा गया है. दो लाख किसानों तक सरकार इस योजना के अवगत करवाने के लिए पहुंच चुकी है.
वहीं, 2022 तक प्रदेश के सभी किसानों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि सोलन जिला में 31 मार्च से पहले 100 प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे. जिनमें किसानों के समूह को विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएंगी.