सोलन : भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भाजपा नेता आशा परिहार से अर्की में उनके निजी निवास पर मुलाकात की, उन्होंने आशा परिहार से कई मुद्दों पर चर्चा भी की. भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल और प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. उन्होंने कहा कि आशा परिहार के पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय नागिन चंद्र पाल ने विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत काम किया, जिसको यहां की जनता भुला नहीं सकती.
खन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इन चुनावों में कोई भी मुद्दा नहीं है. इस कारण झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास किया जा रहा है.अर्की क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में सकारात्मक ऊर्जा से काम कर रहे और कोई भी ऐसा नेता या कार्यकर्ता नहीं जो कांग्रेस के संपर्क में होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केवल जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं.