सोलन:नगर निगम सोलन में ऑफलाइन टेंडर लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, जनता की गाढ़ी कमाई से आने वाले टैक्स का भी दुरुपयोग किया जा रहा है. विश्राम गृह सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान (Municipal Corporation Solan) वीरवार को भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस की नगर निगम पर ये आरोप लगाए हैं. इस मौके पर भाजपा पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने नगर निगम में सत्तासीन होते ही कार्य में पारदर्शिता लाने की बात कही थी, लेकिन 11 महीने ऑनलाइन टेंडर लगाने के बाद अब 60 ऑफलाइन टेंडर नगर निगम द्वारा लगाए गए हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए निगम में कार्य किया जा रहा है.
शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि (BJP councillor accused Municipal Corporation Solan) सलोगड़ा में कूड़ा उठाने के लिए जिस कंपनी को टेंडर दिया गया है वह काफी अधिक रेट में वहां पर कूड़ा उठा रही है. वहीं, कूड़े के निष्पादन को लेकर स्थानीय लोग भी उस कंपनी के कार्य से परेशान हैं, जिसको लेकर डीसी सोलन को भी एक प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब नगर निगम सोलन में बजट को लेकर एक विशेष बैठक बुलाई गई थी तो उस दिन भाजपा का कोई भी पार्षद वहां पर मौजूद नहीं था. बावजूद इसके कूड़े के टेंडर को लेकर उस बैठक में हामी भरी गई. उन्होंने कहा कि उन्हें कूड़े के टेंडर को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है, लेकिन अधिक दामों पर टेंडर दिया गया है. इसको लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया है.