हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव: नामांकन के बाद BJP प्रत्याशी रत्न सिंह पाल बोले- गोविंद मेरे बड़े भाई, शीर्ष नेतृत्व कर रहा उनसे बातचीत - Himachal by-elections

हिमाचल में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन का शुक्रवार आखिर दिन है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई अर्की सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल ने नामांकन भरा है. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि इस बार अर्की की जनता बीजेपी का साथ देकर इतिहास रचने वाली है.

bjp-candidate-ratan-singh-pal-filed-nomination-for-arki-assembly-seat
फोटो.

By

Published : Oct 8, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 4:24 PM IST

सोलन:अर्की उपचुनाव में शुक्रवार को भाजपा की ओर से उम्मीदवार रत्न सिंह पाल ने अपना नामांकन भरा है. उनके साथ नामांकन प्रक्रिया में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जामवाल भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत कर दौरान कहा कि अर्की में इस बार इतिहास बनने वाला है. अर्की की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है.


उन्होंने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं, मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी मांगना मेरा काम है. उन्होंने कहा कि गोविंद राम शर्मा मुझसे वरिष्ठ हैं. ऐसे में चुनाव लड़ने का निर्णय उनका अपना है. उन्होंने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सभी को है, लेकिन पार्टी हाईकमान ने मुझपर जो विश्वास जताया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

वीडियो.


रत्न सिंह पाल ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में वे अर्की की जनता के बीच प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को लेकर जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अर्की में पिछले 3 सालों में जयराम सरकार द्वारा अथाह विकास किया गया है. इस बार अर्की की जनता बीजेपी का साथ देकर इतिहास रचने वाली है.

ये भी पढ़ें: खड़ापत्थर में सुरेश भारद्वाज का विरोध, चेतन बरागटा के समर्थकों ने लगाए GO BACK के नारे

Last Updated : Oct 10, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details