हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के काले कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 महीने में एक विदेशी समेत 40 गिरफ्तार - बड़ी कार्रवाई

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस छात्रों और युवाओं को जागरूक कर रही है. स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन

By

Published : May 2, 2019, 5:11 PM IST

सोलन: नशे के काले कारोबार पर सोलन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पिछले चार महीने में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने चिट्टा, अफीम और चरस भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने के दौरान मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 31 केस दर्ज हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पकड़े गए 40 लोगों में से 4 नेपाली और 1 विदेशी नागरिक भी शमिल हैं.

स्कूलों में भी चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

नशे के खिलाफ जिला पुलिस छात्रों और युवाओं को भी जागरूक कर रही है. स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्कूली छात्रों को बताया जा रहा है कि मादक पदार्थों के सेवन से क्या नुकसान होता है और इसके क्या दुष्प्रभाव हैं.

मधुसूदन शर्मा, एसपी, सोलन

सोलन की जनता का मिल रहा है भरपूर सहयोग

वहीं, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा का कहना है कि नशे के कारोबार को खत्म करने की मुहीम में सोलन की जनता भी सहयोग कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details