हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होली से पहले बड़ी सौगात, सिर्फ 634 रुपए में गैस सिलेंडर - हिमाचल प्रदेश की बड़ूी खबरें

जयराम कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू हो गई है. कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मंजूरी दी जा सकती (himachal pradesh cabinet meeting) है. इसके अलावा शहरी रोजगार गारंटी योजना और स्लम डवेलर्ज विधेयक के ड्राफ्ट को भी हरी झंडी दिखाई जा (cabinet meeting in shimla ) सकती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन (Anurag Thakur on Una Hamirpur Railway Line ) हर हाल में बनकर रहेगी. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

himachal latest news in hindi
हिमाचल प्रदेश की बड़ूी खबरें

By

Published : Mar 14, 2022, 11:14 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 12:02 PM IST

सिर्फ 634 रुपए में गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price: अगर आप होली से पहले सिलेंडर बुक करना चाहता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ग्राहकों को महज 634 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने का मौका मिल रहा है. महंगाई के इस दौर में सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ग्राहकों के लिए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है.

भगवंत मान संसद सदस्यता से आज देंगे इस्तीफा

पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से पहले भगवंत मान आज संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे (Bhagwant Mann resign as MP). पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. मान संगरूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

जयराम कैबिनेट की बैठक शुरू, विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरने को मिल सकती है मंजूरी

जयराम कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू हो गई है. कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मंजूरी दी जा सकती (himachal pradesh cabinet meeting) है. इसके अलावा शहरी रोजगार गारंटी योजना और स्लम डवेलर्ज विधेयक के ड्राफ्ट को भी हरी झंडी दिखाई जा (cabinet meeting in shimla ) सकती है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

सीएम जयराम को चुनावी साल में आई बड़सर की याद, करोड़ों के किए शिलान्यास और उद्घाटन

बड़सर (Cm jairam in barsar) विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. इसी के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीश (CM JAIRAM IN BABA BALAK NATH TEMPLE) नवाया और मुख्यमंत्री ने दियोटसिद्ध में बाबा बालकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर में 10.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लंगर भवन का उद्घाटन किया.यहां पढ़ें पूरी खबर...

सीएम के स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेसी विधायक, कहा: CM ने नहीं दिखाया बुलाने का बड़प्पन

विधायक इंद्रदत लखनपाल (MLA Indradut Lakhanpal on cm jairam) ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्वागत के लिए आए, लेकिन सीएम ने बड़प्पन दिखा नहीं बुलाया. मीडिया कर्मियों के सवालों पर उन्होंने कहा कि बड़सर के विधायक होने के नाते मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने बड़प्पन न दिखाते हुए उन्हें नहीं बुलाया. उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री उन्हें साथ चलने के लिए बोलेंगे, लेकिन सीएम ने ऐसा नहीं किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भारत के पास मजबूत नेता, बॉर्डर पर पूरे हौसले के साथ सेना तैनात: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को वीर सैनिकों के आभार समारोह (Union Minister Anurag Thakur in Hamirpur) में शिरकत करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास मजबूत नेता है. हमारी सेना बॉर्डर पर पूरे हौसले के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच, नीति और नेतृत्व ने कोरोना जैसी महामारी में देश को लड़ने का हौसला और हिम्मत दी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन में बड़े बदलाव, दो हजार करोड़ कम आएगी लागत, केंद्रीय मंत्री ने किया खुलासा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन (Anurag Thakur on Una Hamirpur Railway Line ) हर हाल में बनकर रहेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में एक सुरंग और पुल अब नहीं बनाया जाएगा. इस पुल और सुरंग का अनुमानित खर्च दो हजार करोड़ था. इसके साथ ही आखिरी के दस किमी भी इस रेलवे लाइन के कम कर दिया गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

विपक्षी नेता विधानसभा में ऐसे उछलते जैसे कुर्सी पर स्प्रिंग लगे होंः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि विधानसभा में बजट सत्र में विपक्ष के नेता ऐसे उछल-उछल कर बोल रहे हैं. एक नेता तो ऐसे उछलते हैं जैसे मानो उनकी कुर्सी में स्प्रिंग लगे हों. वह कुर्सी से ऐसी उछलते हैं जैसे जपिंग डॉल हों.यहां पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने राजगढ़ को दी ये सौगातें, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) रविवार को जिले के राजगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे.जनसभा में सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बंटी हुई है और हर कोई मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने देख रहा है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं के ये सपने कभी भी पूरे नहीं होंगे.यहां पढ़ें पूरी खबर...

विधायक बिंदल ने किया पेयजल स्कीम का शुभारंभ, जिले में पहली बार लगेगा जिंक टैंक

नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल रविवार को सैनवाला-मुबारिकपुर पंचायत प्रवास पर रहे. इस अवसर पर उन्होंने खैरी गांव में नई पेयजल स्कीम का शुभारंभ भी किया. उन्होंने बताया कि 30 लाख रुपये की लागत से 7 इंच के बोरवैल के साथ 22 हजार लीटर जिंक का टैंक लगाया जा रहा है और पहली बार सिरमौर के खैरी में जिंक टैंक लगेगा.उन्होंने कहा कि यह पेयजल योजना अल्प समय में पूरा करके जनसमर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:भौम प्रदोष व्रत कल, शिव-पार्वती की अराधना से मिलेगी कर्ज से मुक्ति

Last Updated : Mar 14, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details