हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खंड विकास सोलन में मासिक बैठक का आयोजन, 14वें वितायोग के विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश - सोलन न्यूज

विकास खंड कार्यालय ने विभिन्न विकासनात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री श्रम धन मान सम्मान योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित 14वां वितायोग व विभिन्न मदों के अंतर्गत स्वीकृत विकासात्मक कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई.

BDO meeting held in Solan
खंड विकास सोलन में मासिक बैठक

By

Published : Feb 4, 2020, 9:22 PM IST

सोलन:जिला सोलन में मंगलवार को विकास खंड कार्यालय ने विभिन्न विकासनात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ललित विक्रम सिंह दुल्टा ने की.

समीक्षा बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री श्रम धन मान सम्मान योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित 14वां वितायोग व विभिन्न मदों के अंतर्गत स्वीकृत विकासात्मक कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई.

14वां वितायोग व विभिन्न मदों के अंतर्गत स्वीकृत विकासात्मक कार्यों की अवधि 31 मार्च 2020 को समाप्त होने जा रही है. इसके तहत खंड विकास सोलन के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यो को 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

वीडियो रिपोर्ट

खंड विकास अधिकारी ललित विक्रम सिंह दुल्टा ने बताया कि विकास खंड सोलन की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड मे चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के कार्यो की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि इन कार्यों के संबंधित कर्मचारियों को इस कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए. अन्यथा ऐसा न करने पर लंबित धनराशि सरकार को वापिस लौटा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 6 दशक बाद भी विस्थापन का दंश झेल रहे भाखड़ा विस्थापित, अब HC से बंधी आखिरी आस

ABOUT THE AUTHOR

...view details