सोलनःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आईडीबीआई बैंक के अलावा दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था, जिसका बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है, अब ये रोष हड़ताल का रूप ले रहा है.
बैंकों के निजीकरण की नीति के विरोध में बैंक की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन सोलन में भी बैंककर्मी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया गया. बैंक कर्मियों का आरोप है कि केंद्र सरकार बैंकों को निजी हाथों में देकर देश की जनता की कमाई को लूट रही है.
केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन
इसी कड़ी में सोलन में बाईपास स्थित सेंट्रल बैंक से लेकर मॉल रोड़ पर सैंकड़ो बैंक कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार अपने जनविरोधी नीति से बाज नहीं आई तो आने वाले समय में इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.