सोलन: साल 2016 में माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए गई सोलन की बेटी बलजीत कौर (Baljit Kaur of Himachal) एक बार फिर हौसलों की उड़ान भरकर माउंट एवरेस्ट पर फतह करने के लिए जाने वाली है. साल 2016 में एक्स्ट्रा ऑक्सीजन मास्क न होने की वजह से 300 मीटर पीछे से ही बलजीत कौर को वापस लौटना पड़ा था. लेकिन 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद एक बार फिर हौसलों की उड़ान भरकर बलजीत माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए तैयार हो चुकी हैं. शनिवार को सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान बलजीत कौर ने कहा कि 20 अप्रैल को वे नेपाल में माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से शुरुआत करेंगी.
इससे पहले वे नेपाल में ही स्थित अन्नपूर्णा माउंट एवरेस्ट (Mount everest climbing) को फतह करने के लिए निकल रही है. उन्होंने कहा कि 6 सालों में उन्होंने कड़ी मेहनत माउंट एवरेस्ट पर फतह पाने के लिए की है और इस बार उन्हें पूरा विश्वास है कि वह फतेह जरूर हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि की माउंट एवरेस्ट पर जाने के लिए एक व्यक्ति का खर्च करीब 35 लाख आता है और अभी उनके पास 20 लाख ही जमा हुए हैं. वहीं, उन्होंने उम्मीद जताई है कि जनसहयोग की मदद से बचे हुए 13 लाख भी पूरे हो जाएंगे.