सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत का (woman dies after delivery in solan hospital) मामला सामने आया है. बुधवार शाम करीब 6 बजे एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई. गर्भवती महिला आरती(32 वर्ष) अर्की बखालग की रहने वाली थी, जो कि बीती शाम ही अर्की से रेफर होकर (Arki Hospital) क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Solan Regional Hospital) पहुंची थी. डिलीवरी होने के करीब आधे घंटे के बाद महिला की मौत हो गई, लेकिन बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतक महिला का शव परिजनों को नहीं सौंपा गया है. जिसको लेकर परिजनों ने प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
परिजन धर्मपाल गौतम और सुरेंद्र पाठक ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे के बाद डिलीवरी के आधे घंटे के बाद ही महिला की मौत हो गई. लेकिन अभी तक उसका पोस्टमार्टम नहीं करवाया जा सका है. परिजनों का कहना है कि वे बीती रात से अभी तक परेशान हैं, लेकिन स्वास्थ्य और पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहा है. नॉर्मल डिलीवरी (normal delivery) होने के बाद महिला की मौत हुई है, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की और पोस्टमार्टम करवाने की बात कही, लेकिन वीरवार सुबह 10 बजे तक भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. परिजनों ने प्रशासन पर लेटलतीफी के आरोप लगाए हैं.