हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, आरोपियों से 1 लाख 80 हजार का जुर्माना वसूला - सोलन में अवैध खनन का मामला

अवैध खनन पर मिल रही शिकायतों पर बीबीएन पुलिस ने खनन माफिया पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख 80 हजार का जुर्माना वसूला है .

Baddi police crackdown on illegal mining
अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई

By

Published : Dec 8, 2019, 10:23 AM IST

सोलन:जिला सोलन में अवैध खनन का मामला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अब अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बद्दी पुलिस ने नालागढ़ वह बद्दी में खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक टिप्पर और एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है. वहीं, बद्दी थाना के तहत पुलिस को दो टिप्पर और एक जेसीबी को अवैध खनन करते हुए पकड़ने में सफलता मिली है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बद्दी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ शिकायतों के आधार पर एक हफ्ते का विशेष अभियान चलाया है. जिस पर 1 लाख 80,000 का जुर्माना भी जिला पुलिस ने वसूला है. जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि जिला कार्यालय में बार-बार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर बीबीएन पुलिस को ओर से 1 हफ्ते का अभियान चलाया गया है. जिसमें पहले ही दिन पांच वाहनों को जप्त किया गया है, और उन पर कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: शिमला में 40 आवारा कुत्तों को किया अडॉप्ट, बेजुबानों के लिए बनाए जाएंगे शेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details