हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक कोरोना योद्धा ऐसा भी: 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दो महीने की पेंशन की कोविड फंड में दान - corona virus

लोक निर्माण विभाग से मेट के पद से सेवानिवृत हुए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे के कारण पैदा हुए संकट के इस समय में सभी को उदारतापूर्वक जन-जन की सेवा का संदेश दिया है. उम्र के इस पड़ाव पर भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने अपनी पैंशन की राशि दान दे दी.

covid Relief Fund
अर्की के बातल निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दो महीने की पेंशन की कोविड रिलीफ फंड में दान.

By

Published : May 30, 2020, 5:24 PM IST

सोलन: मन में यदि समाज के लिए सच्ची सेवा का भाव हो तो पद, प्रतिष्ठा व सम्पन्नता महत्वहीन हो जाती है. ऐसी सोच रखने वाले ही समाज को एक नई राह दिखाकर संकट से सफलतापूर्वक लड़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. सोलन जिला के अर्की उपमंडल के बात्तल के रहने वाले दिनेश चंद ने इसी भाव को चरितार्थ किया है. 62 वर्षीय दिनेश चंद ने एसडीएम कार्यालय अर्की पहुंचकर एसडीएम अर्की विकास शुक्ला को कोविड-19 फंड के लिए अपनी 2 माह की पैंशन दान दे दी. उन्होंने इस फंड के लिए 24 हजार रुपये की नकद राशि भेंट की.

पीडब्ल्यूडी से रिटायर हुए दिनेश चंद ने बढ़ाया कोरोना से लड़ने में हाथ:
दिनेश चंद प्रदेश के लोक निर्माण विभाग से मेट के पद से सेवानिवृत हुए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे के कारण पैदा हुए संकट के इस समय में सभी को उदारतापूर्वक जन-जन की सेवा का संदेश दिया है. उम्र के इस पड़ाव पर भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने अपनी पैंशन की राशि दान दे दी. उनके इस समर्पण और सेवा भाव को सभी ने सराहा है.

एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि दिनेश चंद स्वयं यह राशि भेंट करने उनके कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इस वरिष्ठ नागरिक ने समाज सेवा की दिशा में सभी को राह दिखाई है. एक पैंशनभोगी की ओर से अपनी 2 माह की पूरी पैंशन कोविड फंड में दान करना दिनेश चंद की उदारता, सौहर्दता और समर्पण का परिचायक है. एसडीएम अर्की विकास शुक्ला आशा जताई कि दिनेश चंद के इस सेवाभाव से समाज के समाज के सभी वर्ग प्रेरित होंगे. दिनेश चंद ने कहा कि संकट के इस समय में वे भी अपना योगदान करना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details