हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Auto Drivers Protest: सोलन शहर में 3 घंटे थमे रहे ऑटो रिक्शा के पहिए, जानें वजह - थमे रहे ऑटो रिक्शा के पहिए

सोमवार को सोलन शहर में ऑटो रिक्शा करीब तीन घंटों तक नहीं चली. इसकी वजह है ऑटो चालकों का धरना प्रदर्शन. दरअसल एक ऑटो चालक के साथ दुर्व्यवहार (auto rickshaw stopped in Solan city) मामले को लेकर शूलिनी ऑटो यूनियन के सभी ऑटो चालकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस चौकी सोलन के बाहर अपने ऑटो खड़े कर दिए.

auto rickshaw stopped in Solan city
सोलन शहर में थमे रहे ऑटो रिक्शा के पहिए

By

Published : May 30, 2022, 3:59 PM IST

Updated : May 30, 2022, 4:38 PM IST

सोलन:सोलन में सोमवार करीब तीन घंटों के लिए शहर की लाइफ लाइन यानी ऑटो रिक्शा थम गई. हुआ यूं कि बीती रात एक ऑटो चालक के साथ कुछ गाड़ी चालकों की गलत तरीके से गाड़ी साइड में लगाने को लेकर बहस हो गई. जिस दौरान गाड़ी चालकों ने ऑटो चालक के साथ बहस बाजी कर मारपीट की. इसी के चलते सोमवार सुबह से ही ऑटो चालकों ने शहर में ऑटो रिक्शा के पहिए रोक (auto rickshaw stopped in Solan city) दिए जिसके चलते आम जनता भी खासा परेशान हुई. वहीं, ऑटो चालकों द्वारा पुलिस चौकी सोलन के बाहर अपने ऑटो खड़े करके धरना प्रदर्शन शुरू किया गया.

शूलिनी ऑटो यूनियन (Shoolini Auto Union) के प्रधान धर्मपाल ने इस बारे में पुलिस से बातचीत की और प्रशासन और पुलिस की मध्यस्था के चलते उन्होंने करीब 12:30 बजे अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया. धर्मपाल ने बताया कि पिछली रात को कुछ लोगों ने गलतफहमी होने के चलते एक ऑटो चालक के साथ दुर्व्यवहार किया. लेकिन ऑटो चालक ने इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई ना करने की बात कही थी.

प्रदर्शन करते ऑटो चालक

उन्होंने कहा कि हड़ताल के चलते सोलन शहर की (auto rickshaw stopped in Solan city) जनता भी परेशान हुई है. ऐसे में वे उनसे भी माफी मांगना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन अगर किसी भी ऑटो चालक के साथ दुर्व्यवहार होगा तो वह सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता के चलते यह मामला शांत हो गया है. वहीं, हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है अब शहर में ऑटो चलना शुरू हो चुके हैं.

  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
Last Updated : May 30, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details