हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होटल मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस ने चंद घंटों में हमलावरों को पहुंचाया सलाखों के पीछे - सोलन में होटल मैनेजर पर चाकू से हमला

सोलन के हॉस्पिटल रोड़ पर दो युवकों ने होटल मैनेजर पर चाकू से हमला करके उसे लहुलूहान कर दिया है. घटना में घायल को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसे इलाज के लिए सोलन अस्पताल से आईजीएमसी रेफर किया गया है. बता जा रहा कि मैनेजर पर हमला रंजिश की वजह से किया गया है.

attack on hotel manager in solan
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी in solan

By

Published : Nov 28, 2019, 11:31 PM IST

सोलन: जिला के हॉस्पिटल रोड़ पर दो युवकों ने होटल मैनेजर पर चाकू से हमला करके उसे लहुलूहान कर दिया है. घटना में घायल को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसे इलाज के लिए सोलन अस्पताल से आईजीएमसी रेफर किया गया है.

बता दें कि घटना के दौरान घायल मैनेजर दोनों हमलावरों को पहचान नहीं पाया, जिससे पुलिस को दोनों आरोपियों की तलाश में कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी पुलिस ने घटना के कुछ घंटों में ही दोनों युवकों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपियों की पहचान अक्षत और प्रतीक निवासी चंबाघाट के रुप में हुई है.

वीडियो

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि होटल मैनेजर पर चाकू से हमला करने वाले दोनों आरोपी जिला के चंबाघाट के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों में से अक्षत नाम का युवक सेंटा रोजा होटल में काम करता था और कुछ दिन पहले ही उसे नौकरी से निकाला था. जिसके चलते रंजिश में आकर उसने अपने साथी के साथ मैनेजर पर चाकू से हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details