हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फोरलेन का काम करा रही कंपनी के GM पर कातिलाना हमला, कंडाघाट पुलिस ने दबोचे हमलावर - कंपनी के जीएम पर अटैक

सोलन जिले के चंबाघाट में दूसरे चरण में फोरलेन का काम करा रही कंपनी के जीएम पर तीन व्यक्तियों ने हमला कर दिया था. पुलिस ने तीनों हमलावरों शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार लिया है.

पुलिस हिरासत में हमलावर.

By

Published : May 25, 2019, 4:43 PM IST

सोलन: चंबाघाट से कैथलीघाट तक दूसरे चरण में फोरलेन का कार्य कराने वाली कंपनी के जीएम के साथ मारपीट व जान से मारने के धमकी के मामले में कंडाघाट पुलिस ने तीन व्यक्तियों को शुक्रवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया है. कंडाघाट पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जो कि ठेकेदार भी है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते शुक्रवार देर शाम की है. फोरलेन का कार्य करा रही कंपनी के जीएम कंडाघाट के वाकनाघाट में चल रहे कार्य का जायजा ले रहे थे कि तभी ठेकेदार प्रदीप व उसके साथ अन्य दो व्यक्ति सुरेंद्र व राजेश ने जीएम के साथ मारपीट शुरू कर दी और जीएम को जान से मारने की धमकी देने लगे.

कर्मचारियों ने बचाई जीएम की जान
वाकनाघाट में फोरलेन के कार्य मे लगे कर्मचारियों ने जीएम को बचाया और घटना की सूचना कंडाघाट पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले तीनों आरोपी फरार हो चुके थे. जीएम की शिकायत कंडाघाट थाने में दर्ज करने के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जुट गई थी और तीनों को देर रात गिरफ्तार कर लिया था.

तीन हमलावर गिरफ्तार
एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों मे ठेकेदार प्रदीप, सुरेंद्र व राजेश शामिल हैं. कंडाघाट पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details