हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM की घोषणा के 10 महीने बाद कुनिहार में बना पुलिस स्टेशन, ASP सोलन ने किया उद्घाटन

जिला सोलन के कुनिहार इलाके में पुलिस थाने की शुरुआत की गई है. इस थाने के लिए 10 माह पहले सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा की थी. एएसपी सोलन ने उद्घाटन समारोह में कहा कि इस थाने के शुरु होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा.

ASP Solan inaugurates police station at Kunihar, 10 months after CM's announcement
कुनिहार पुलिस स्टेशन.

By

Published : Feb 5, 2020, 2:37 PM IST

सोलन: प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के करीब 10 महीने के बाद कुनिहार क्षेत्र में थाना की मांग पूरी हो गई है. कुनिहार-शिमला मार्ग से एक किलोमीटर दूर गांव स्यंवा में थाने का उद्धघाटन एएसपी डॉ. शिव कुमार ने किया है. इस मौके पर दाड़लाघाट के डीएसपी प्रताप चंद, अर्की थाना इंचार्ज कर्म सिंह बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

समारोह को संबोधित करते हुए एएसपी डॉ. शिव कुमार ने कहा कि सोलन पुलिस केवल नशाखोरों को सलाखों के पीछे ही नहीं धकेल रही, बल्कि इन्हें मुख्य धारा में लाने का भी प्रयास कर रही है. जिससे ये इस बुराई के रास्ते को छोड़कर अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकें. सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल, एमएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रहे नशा निवारण केंद्र में करीब एक हजार युवाओं की कॉउंसलिंग करवाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सोलन पुलिस कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कुनिहार में नये पुलिस थाना के उद्घाटन के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस थाना में प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं.

कुनिहार शहर से बाहर पुलिस थाना जाने के बारे में उन्होंने कहा कि कुनिहार के बीच मे पुलिस पोस्ट बनाई जाएगी जिससे पूरे क्षेत्र में निगरानी और यातायात पर नियंत्रण रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस नशा के विरुद्ध तीन मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है. जिसमें जागरूकता, खोज एवं नशामुक्ति मुख्य है.

ये भी पढ़ें: पंचायतों में ठेकेदारों को दिए विकास कार्य से नहीं कट रहा TDS, सरकार को हो रहा है वित्तीय घाटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details