हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन के अर्पित बने सेना में लेफ्टिनेंट, पिता बोले- मेरा सपना हुआ साकार - dehradoon passing out parade

देहरादून में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में जिला सोलन के अर्पित गर्ग ने सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. अर्पित गर्ग ने जिला सोलन के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है. इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड में हिमाचल से 14 युवक लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं.

solan became lieutenant
solan became lieutenant

By

Published : Jun 14, 2020, 9:34 PM IST

सोलनः देहरादून में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में जिला सोलन के अर्पित गर्ग ने सेना में लेफ्टिनेंट बन प्रदेश के साथ-साथ सोलन का नाम भी रोशन किया है. सोलन के रहने वाले अर्पित गर्ग लेफ्टिनेंट बने हैं. उनके लेफ्टिनेंट बनने पर जिला सोलन में खुशी की लहर है.

बताया जा रहा है कि इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड में हिमाचल से 14 युवक लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं. वहीं, देश भर में 323 युवक लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं.

अर्पित गर्ग सोलन के जौणाजी रोड के रहने वाले हैं. उन्होंने देहरादून आर्मी स्कूल से अपनी शिक्षा ली है. अर्पित गुप्ता के पिता पवन कुमार का कहना है कि उनका सपना था कि अर्पित गर्ग लेफ्टिनेंट बने जो सपना आज पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे का सपना था कि वह सेना में एक अच्छे पद पर देश की सेवा करे.

पासिंग आउट परेड के दौरान अर्पित गर्ग अपने साथियों के साथ

उन्होंने कहा कि आज अर्पित के साथ-साथ उनका सपना भी पूरा हुआ है. अर्पित ने अपने माता-पिता के नाम के साथ साथ सोलन शहर और हिमाचल का नाम भी रोशन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.

गौरतलब है इस बार कोरोना वायरस की वजह से सैनरू अकादमी देहरादून शनिवार को आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के माता-पिता शामिल नहीं हो पाए. इस बार पीओपी का टीवी पर लाइव प्रसारण हुआ और सैन्य अधिकारियों ने अभिभावक बनकर लेफ्टिनेंट युवाओं के कंधों पर सितारे लगाए. वहीं, माता-पिता ने वीडियो कॉल से यह नजारा देखा और इस दौरान अभिभावकों की आंखों से आंसू छलक भी आए.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में 16 से 28 जून तक समीक्षा बैठकों का होगा आयोजन, मंत्रीगण करेंगे अध्यक्षता

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड SDO ने किया कमाल, बागवानी को अपनाकर युवाओं के लिए पेश की मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details