सोलन: उपचुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में विरोध को स्वर तेज हो गए हैं. अर्की विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर (Himachal Pradesh Congress Committee secretary Rajendra Thakur) को टिकट न देकर संजय अवस्थी पीसीसी महासचिव को देने की खबर पर राजेंद्र ठाकुर के साथ ही अर्की ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रूपसिंह ठाकुर सहित सामूहिक इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (state congress president Kuldeep Rathore) को भेज दिया है.
अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेठी अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कांग्रेस आलाकमान व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा उस व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने स्व. वीरभद्र सिंह विधायक अर्की व पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावों के दौरान कार्य किया था और इस बारे में स्व. वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन व वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष को शिकायत पत्र भी दिया था. उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष से संजय अवस्थी को तुरंत उनको नवाजे गए पदों से निष्कासित करने की मांग की थी, लेकिन उसके बावजूद संजय अवस्थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.