सोलन: जिला के शालाघाट में स्थित अर्जुन खेल मैदान को होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर को दिए जाने का लोगों ने विरोध किया है. गुरुवार को कोटली पंचायत के लोगों ने मीडिया के माध्यम से सरकार को अपनी समस्या से अवगत करवाया और खेल मैदान को होम गार्ड ट्रेनिंग सेंटर को देने का विरोध किया.
पूर्व प्रधान पद्मावती ने बताया कि यहां के लोग पुश्तों से मौजा कोटली में रह रहे हैं और साल 1996 से स्वयं सहयोग से अर्जुन खेल मैदान का निर्माण करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस खेल मैदान को बनाने में करीब 10 लाख रुपये की राशि खर्च हो चुकी है.
लोगों का कहना है कि साल 2017 में होमगार्ड विभाग ने मौजा कोटली में ट्रेंनिग सेंटर के लिए जमीन को लेकर आवेदन किया था. जिसे सरकार ने मंजूर कर दिया था और मौके की रिपोर्ट मांगी गई थी. कुछ आला अधिकारियों व राजनैतिक दबाव के चलते अर्जुन खेल मैदान का गलत ततीमा तैयार किया गया.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर में शहीद स्मारक होगा हाईटेक, लाइट एंड साउंड शो की रहेगी व्यवस्था
लोगों ने बताया कि स्थानीय बच्चों को खेल मैदान में खेलने नहीं दिया जा रहा है और कोटली गांव को जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है. अपनी समस्या से अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द इस समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए. बता दें कि प्रेस वर्ता में कोटली पंचायत के फॉवा, कोटली और गाहर गांव के लोग मौजूद थे.