हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन: वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के पतियों में हुई तीखी बहस - सोलन बीजेपी न्यूज

प्रदेश में नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है. वहीं, जिला सोलन में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में बहस में भी देखने मिली. जिसके कारण नगर निगम में हो रहे चुनाव के दौरान मतदान करने आए प्रत्याशियों को थोड़ी देर रुकना पड़ा.

कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों में बहस
कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों में बहस

By

Published : Apr 7, 2021, 12:41 PM IST

सोलनः जिला में नगर निगम के लिए पार्टी चिन्ह पर पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आज नगर निगम में हो रहे चुनाव के दौरान मतदान करने आए प्रत्याशियों को थोड़ी देर रुकना पड़ा. इसका कारण था कि कांग्रेस की ओर से जो वार्ड नंबर 6 में पोलिंग एजेंट बिठाए गए थे. उन्होंने कुछ युवतियों को रोका जो मतदान करने के लिए रोक दिया था.

उन्होंने सवाल उठाए कि उनका एड्रेस कहीं और का है और आई कार्ड कहीं और का है. इस बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के पतियों में भी बहस देखने को मिली. मौके पर पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम को सूचित किया. एसडीएम ने मौके पर आकर मामले को शांत कराया.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस ने किया वोटिंग पर चैलेंज

वहीं, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस प्रत्याशी शीतल गुप्ता के पति मनोज गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस की ओर से पोलिंग एजेंट जिन्हें अंदर बिठाया गया था, उनकी सूचना के अनुसार कुछ युवतियां वोट करने के लिए आई, जिनके पास एड्रेस कहीं और आई कार्ड कहीं और का. इसको लेकर उन्होंने वोटिंग पर चैलेंज किया है.

सभी को फर्जी मतदाताओं पर हो कार्रवाई-BJP

इसके अलावा दूसरी तरफ भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 6 से प्रत्याशी रेखा साहनी के पति ने भरत साहनी ने कहा कि कोई फर्जी वोट करने आ रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि वोट करने का अधिकार सभी को है.

वोटिंग प्रक्रिया दोबारा शुरू

वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया के दौरान उन्हें कंप्लेंट आई थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों को वोट पर चैलेंज करने के निर्देश दिए हैं. उसके बाद अब वोटिंग प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है.

ये भी पढे़ंःनिगम का संग्राम: क्या मंडी में 'इम्तिहान' पास करेंगे जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details