हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

न खालिस्तान था न बनेगा, हिमाचल मैं खुद आ गया हूं..बस 15 अगस्त को लोग तिरंगा लेकर निकलें: एमएस बिट्टा - MS bitta in solan

सोलन में ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट चीफ (All India Anti Terrorist Front Chief) एमएस बिट्टा ने कहा न खालिस्तान था और न बगेगा. पन्नू का मुकाबला करने मैं हिमाचल आ गया हूं. बस 15 अगस्त को प्रदेश के लोगों को तिरंगा लेकर निकलना है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने राजनीतिक मंशा बताते हुए जांच की बात कही थी. बिट्टा ने कहा उन्हें कौन सी इंटेलिजेंस एजेंसी ने यह बता दिया. कांग्रेस को हल्की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

सोलन में एमएस बिट्टा
सोलन में एमएस बिट्टा

By

Published : Aug 3, 2021, 4:07 PM IST

सोलन: ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट चीफ (All India Anti Terrorist Front Chief) एमएस बिट्टा (MS bitta) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खलिस्तान (Khalistan) न बना था न बनेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल (Himachal) के लोग सीधे-सादे हैं, लेकिन पन्नू का मुकाबला करने के लिए में खुद यहां आ चुका हूं. हमने पहले भी देश के लिए लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ेंगे. पन्नू से लड़ाई हिमाचल की नहीं, हिमाचल के लोगों की नहीं, हिमाचल प्रशासन (Himachal Administration) की भी नहीं, बल्कि मेरी जिम्मेदारी है. कोई अगर गोली चलाना चाहता है या बम फोड़ना चाहता है तो मुझ पर फेकें. प्रदेश के लोगों को सिर्फ 15 अगस्त (15 August ) को झंडा (flag) लेकर घर से निकलना है.



बिट्टा ने विपक्षी दलों को तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि तिरंगे झंडे के ऊपर अगर कोई नुक्ताचीनी करता है तो उसे राष्ट्र से प्यार नहीं है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) के पन्नू की वायरल ऑडियो को राजनीतिक मंशा बताते हुए जांच करने की बात कही थी. उनकी इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा सबसे ऊपर है, उनके पास कौन सी जांच इंटेलिजेंस एजेंसियां (intelligence agencies) हैं जो उन्होंने यह बोल दिया.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जो ऑडियो वायरल हो रहा वह पन्नू की है, लेकिन अब हमें इसके ऊपर भी क्लैरिफिकेशन (clarification) देनी होगी. दिल्ली के अंदर अगर तिंरगे का अपमान होता है तो कांग्रेस मोदी का नाम ले लेती है. उन्होंने कहा कि इतनी हल्की बयानबाजी कांग्रेस (Congress) न करे. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि 'कहनी है एक बात यही इस देश के पहरेदारों से, संभलकर कर रहना अपने घरों में छुपे ही गद्दारों से.' उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल पन्नू को और खलिस्तानियों को जवाब देने आया हूं, लेकिन अब मुझे यहां के नेताओं को जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा सत्र: सीएम बोले- जनता ने देश और तिरंगे के प्रति अपना प्यार और समर्थन दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details