हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कसौली में क्वारंटाइन एयरफोर्स कर्मी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

सोलन के कसौली में ड्यूटी पर लौटे एयरफोर्स जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले जवान ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 16, 2020, 9:39 PM IST

सोलनः देहरादून से बीमारी के उपचार के बाद जिला सोलन के कसौली ड्यूटी पर लौटे एयरफोर्स जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स जवान होम क्वांरटांइन में था. आत्महत्या से पहले जवान ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने खुद को मौत का जिम्मेदार बताया है.

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि आत्महत्या का मामला दर्ज कर पुलिस कारणों की छानबीन में जुटी है. मृतक की पहचान सूंडा राम गुज्जर पुत्र एलआर गुज्जर निवासी जिला शिक्कर, राजस्थान के रूप में हुई है. जवान एयरफोर्स स्टेशन कसौली में एयरमैन पद पर कार्यरत था.

बताया जा रहा है कि सूंडा राम गुज्जर बीमार रहते थे और पिछले दिनों देहरादून अस्पताल में इलाज करवाने के बाद डिस्चार्ज होकर एयरफोर्स स्टेशन कसौली लौटे थे. वह बैरिक में अकेले होम क्वारंटाइन थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को आत्महत्या की सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें-सुंदरनगर में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला घायल, बकरे की मौत

ये भी पढ़ें-बिंदल ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कोरोना प्रभावितों को भेजी 200 राशन किट

ABOUT THE AUTHOR

...view details