सोलन:प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार दावे कर रही है कि गौ संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा. वहीं, दूसरी तरफ सड़कों पर रोजाना गौवंश देखने को मिल रहा है. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश गौ सरंक्षण के क्षेत्र में अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगा. उन्होंने कहा कि नए गौ सदनों का निर्माण किया जा रहा है.
36 हजार गौवंश सड़कों पर था:उन्होंने कहा कि लोग गौवंश को सड़कों पर छोड़ रहे हैं यह चिंता का विषय है लेकिन सरकार वचनबद्ध है कि गौवंश को एक आश्रय दिया जाए, कंवर ने कहा कि हिमाचल में नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 में पशु गणना के अनुसार 36 हजार गौवंश सड़क पर था, जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही 20 हजार गौवंश को गौ सदनों में भेजा.
हिमाचल में 15 दिन में होंगी 5 काऊ सेंक्चुरी तैयार, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जानें क्या कहा - हिमाचल में काऊ सेंचुरी
प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार दावे कर रही है कि गौ संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा. वहीं, दूसरी तरफ सड़कों पर रोजाना गौवंश देखने को मिल रहा है. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि (Agriculture Minister Virendra Kanwar visited Solan)आने वाले समय में प्रदेश गौ सरंक्षण के क्षेत्र में अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेगा. यह बात कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सोलन में कही.
15 दिन बाद 5 काऊ सेंक्चुरी:कंवर ने कहा कि 15 दिन बाद हिमाचल में 5 काऊ सेंक्चुरी कांगड़ा, चंबा व हमीरपुर में तैयार होने वाली है, जिसमें गौवंश को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि गौ ग्रास को लेकर भी हिमाचल सरकार ने 500 से 700 रुपए बढ़ाए हैं, जिसको लेकर अब काफी संस्थाएं भी आगे आई है.
एक जिला, एक उत्पाद को बढ़ावा:वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ढाई सौ करोड रुपए एपीएमसी पर खर्च कर रही, ताकि बेहतर सुविधाएं किसान बागवानों को और बाहरी राज्यों से आने वाले आढ़तियों को वहां पर मिल सके. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पीएम मोदी भी वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं, इसी के तहत सोलन को भी चुना गया है.