सोलन:बद्दी में किसान मोर्चा की चल रही राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ कुछ राजनैतिक पार्टियां और राष्ट्र्र विरोधी ताकतें किसानों की आड़ में अपने स्वार्थ को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं जिसे एकजुट देशवासी किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे.
कृषि कानून एक ऐतिहासिक फैसला
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आजादी के बाद केंद्र सरकार ने किसान हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिसमें एक किसान सम्मान निधि योजना है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को उनके खाते में लगभग 95 हजार करोड़ रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीयत और नीति कृषि और किसान के हित में रही है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के करीब है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति बिल लाई है जिससे किसानों की आय साल 2022 तक दोगुनी हो जाएगी.