सोलन: जिला सोलन की सड़कों पर आज शुक्रवार को बेरोजगार युवा भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आए. यह वह युवा हैं जो सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करना चाहते थे, लेकिन आज अपने हितों की रक्षा के लिए यह सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जब यह प्रदर्शन चल रहा था तो सोलन शहर को छावनी में तब्दील कर दिया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी सूरत में यह प्रदर्शन उग्र न होने पाए.
सैकड़ों की संख्या में युवा आक्रोश में लगातार नारे लगाते (Agnipath Protest in Himachal) हुए भाजपा सरकार को चेताने का प्रयास कर रहे थे कि जो सरकार फौज में भर्ती को लेकर लिया है वह गलत है और वह इस फैसले या नियमों को मानने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें रोजगार देने की बजाए बेरोजगारी का तगमा दे दिया है. जिसकी वजह से वह (Agnipath Protest in Solan) बेहद आहत हैं.