हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल पहुंचे अफगानी छात्र ने बयां किया दर्द, कहा: वहां हालात बेहद खराब - नौणी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के नौणी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानी छात्र सईद सफतुल्लाह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं. सईद सफतुल्लाह ने बताया कि पूरी कंट्री अब तालिबान के कब्जे में है. उनके अपने रूल्स हैं, न जाने अब वहां क्या हालात होंगे.

अफगानी छात्र
अफगानी छात्र

By

Published : Aug 17, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 2:21 PM IST

सोलन: तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. वहां के हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं, लोग डरे हुए हैं. वहीं, हिमााचल प्रदेश के नौणी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानी छात्र सईद सफतुल्लाह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं.

नौणी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे सईद सफतुल्लाह ने बताया कि वे छुट्टी बिताने के लिए काबुल गए हुए थे. अभी उनकी छुटी 10 दिन और बची थी, लेकिन हालात वहां खराब होने लगे थे. ऐसे में उनकी फैमली ने उन्हें हिमाचल प्रदेश भेज दिया. सईद सफतुल्लाह काबुल से पहले दिल्ली और फिर उसके बाद हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं.

वीडियो

सईद ने बताया की अफगानिस्तान में हालात बहुत खराब है. उनके परिवार में 9 लोग हैं, अब उन्हें उनकी चिंता सताने लगी है. अपना दर्द सांझा करते हुए सईद ने बताया कि न जाने उनकी फैमली का अब क्या होगा. वहां सब लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. पूरी कंट्री अब तालिबान के कब्जे में है. उनके अपने रूल्स हैं, न जाने अब वहां क्या हालात होंगे. हर कोई अब अफगानिस्तान छोड़कर किसी और देश में जाने की सोच रहा है.

बता दें कि सईद डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में वेजिटेबल साइंस में पीएचडी सेकंड ईयर में है. सईद अफगानिस्तान के काबुल के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार डॉ. यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय में पीएचडी, एमबीए, एमएससी में करीब 8 छात्र अफगानिस्तान से हैं. सभी को अपने परिवार की चिंता सता रही है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फंसे सरकाघाट के दो युवक, CM जयराम ने दिया जल्द वापस लाने का आश्वासन

Last Updated : Aug 17, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details