सोलन: कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत चायल में बुधवार को 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद ने की. कार्यक्रम के अन्तर्गत कंडाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चायल, नगाली, बांजनी, सकोड़ी, झाझा, हिन्नर, रहेड़, दंघील के लोगों की शिकायतें सुनीं गईं और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश (Administration in panchayat program at Chail) दिए गए.
डाॅ. विकास सूद ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन में 'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों (Various Gram Panchayats of Solan District) में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा. जन शिकायतों के समाधान एवं प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में सुधार के उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए इस राष्ट्र व्यापी अभियान के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.
ये भी पढ़ें:शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ