सोलन: पर्यटन नगरी कसौली में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट चल रहा है. कसौली क्लब में चल रहे आठवें लिटफेस्ट के दूसरे दिन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पहुंची. इस फेसट में फिल्मजगत विषय पर चर्चा करने के लिए मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आई है. मशहूर अभिनेत्री के आने से कार्यक्रम में चार चांद लग गए.
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में पहुंचीं मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, बांटा फिल्म जगत का अनुभव - कसौली में आयोजित खुशवंत सिंह लिटफेस्ट
जिला सोलन के कसौली में आयोजित खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में शर्मिला टैगोर पहुंची. कार्यक्रम में अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में गुजारे साठ सालों के अनुभव को लोगों के साथ बांटा.
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में शर्मिला टैगोर पहुंची
इस दौरान शर्मिला टैगोर ने हिंदी सिनेमा में गुजारे 60 सालों का अनुभव साझा किया. उन्होंने उस जमाने में शूटिंग और शेड्यूल से लेकर अभिनेता-अभिनेत्री के बीच की केमिस्ट्री पर चर्चा की. इसके अलावा शांतनु रॉय चौधरी ने भी भारतीय सिनेमा पर चर्चा की. कार्यक्रम में कश्मीर समस्या, पाकिस्तान, ब्लोचिस्तान के साथ आर्टिकल 370 जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई.
Last Updated : Oct 13, 2019, 11:44 AM IST