सोलन:नालागढ़ के दत्तोवाल में एक किराए के मकान में रह रहे पति-पत्नी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले सनकी आरोपी द्वारा पुलिस को खुद ही आत्म समर्पण करने का मामला सामने आया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ वीरी सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को आरोपी बाबू खान द्वारा दत्तोवाल में एक किराए के मकान में रहने वाले पति पत्नी पर तेजधार हथियारों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया था और जिन का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है और उनकी हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि आरोपी बाबू खान द्वारा खुद ही पुलिस थाना नालागढ़ में आकर आत्मसमर्पण कर दिया गया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी जांच शुरू कर दी है. डीएसपी नालागढ़ वीरी सिंह (DSP Nalagarh Veeri Singh) ने बताया कि पुलिस आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी और रिमांड में उन्हें पूछताछ के दौरान अहम खुलासे होने की भी उम्मीद है कि आखिर आरोपी द्वारा महिला और उसके पति पर हमला किया गया था और इसके पीछे क्या वजह रही.