हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन: कंडाघाट बाजार में सेब से लदे ट्रक के ब्रेक हुए फेल, 17 गाड़ियों को नुकसान - सोलन ट्रक एक्सीडेंट

जिला सोलन के कंडाघाट बाजार में शनिवार उस समय एनएच पांच लगभग आधे घंटे के लिए बंद हो गया. जब शिमला से सोलन की तरह जा रहे सेब से लदे एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह आगे चल रहे वाहनों से जा टकराया. बता दें कि ट्रक की टक्कर से 16 छोटे वाहन सहित एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

solan truck accident, सोलन ट्रक एक्सीडेंट
फोटो.

By

Published : Aug 21, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 11:40 AM IST

सोलन: नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में शनिवार उस समय एनएच पांच लगभग आधे घंटे के लिए बंद हो गया. जब शिमला से सोलन की तरह जा रहे सेब से लदे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गए और वह आगे चल रहे वाहनों से जा टकराया. जिसके बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही की लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया.

बता दें कि ट्रक की टक्कर से 16 छोटे वाहन सहित एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना शनिवार सुबह दस बजे हुई. मार्ग बंद को देखते हुए एसडीएम कंडाघाट, तहसीलदार व थाना प्रभारी कंडाघाट घटनास्थल पहुंचे.

वीडियो.

इस दौरान सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस द्वारा मौके से हटाया गया. जिसके बाद एनएच आवाजाही के लिए खुल सका. वहीं, थाना प्रभारी कंडाघाट बृज लाल ने बताया कि बंद मार्गों को वाहनों के लिए खोल दिया गया है व जिसकी भी गलती इसमें पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-सोलन: खाई में गिरी सवारियों से भरी HRTC की बस

Last Updated : Aug 21, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details