हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म, DC ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन - एबीवीपी सोलन न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रशासन के लिखित आदेशों के बाद धर्मपुर कॉलेज की मांगों को लेकर बैठे एबीवीपी के (ABVP workers strike Dharampur college) कार्यकर्ताओं ने हड़ताल वापस ले ली है. क्रमिक अनशन के पांचवें दिन गहमागहमी के बीच जिला प्रशासन ने कार्यकर्ता मंत्री या उपायुक्त के द्वारा लिखित आश्वासन देने की मांग करते रहे. जिसके बाद उपायुक्त कृतिका कुल्हरी मौके पर पहुंची और एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जूस पिलाकर क्रमिक अनशन तुड़वाया है.

ABVP workers strike ends in Dharampur College
फोटो.

By

Published : Nov 30, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:35 PM IST

कसौली/सोलन: स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रशासन के लिखित आदेशों के बाद धर्मपुर कॉलेज की मांगों को लेकर बैठे एबीवीपी (ABVP workers strike Dharampur college) के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल वापस ले ली है. कार्यकर्ताओं को स्कूल भवन में एक हॉल व दो कमरों में कॉलेज की कक्षाएं लगाने की व्यवस्था और 15 दिसंबर को टेंडर खुलने के बाद कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया दिया है.

क्रमिक अनशन के पांचवें दिन गहमागहमी के बीच जिला प्रशासन ने कार्यकर्ता मंत्री या उपायुक्त के द्वारा लिखित आश्वासन देने की मांग करते रहे. जिसके बाद उपायुक्त कृतिका कुल्हरी मौके पर पहुंची और एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जूस पिलाकर क्रमिक अनशन तुड़वाया है. वहीं, इससे पहले सरकार की ओर से जिला सहकारी विपणन बोर्ड के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर व पंचायत समिति उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता और प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान, एडिशनल डारेक्टर उच्च शिक्षा डॉ. प्रमोद चौहान, प्राचार्य कॉलेज...यादव, प्रधानाचार्य धर्मपुर स्कूल डॉ. सुनील कुमार पाल व स्टाफ ने कार्यकर्ताओं को खूब मनाने का प्रयास किया.

गौर रहे कि डिग्री कॉलेज की विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी (Dharampur College ABVP Strike) के कार्यकर्ता बीते पांच दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे थे. अनशन के दौरान बुधवार तक का अल्टीमेटम भी कार्यकर्ताओं ने दिया था और चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी. कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की थी कि छात्रों के लिए निर्माणाधीन कॉलेज का कार्य जल्द शुरू किया जाए. इसके अलावा जिन कमरों में कॉलेज चलाया जा रहा है वे नाकाफी है. जिसके चलते कॉलेज कक्षाएं नियमित नहीं लग रही हैं. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने अलग से कमरों की व्यवस्था करने और आगामी सत्र को मंढोधार कॉलेज भवन में शुरू करने की मांग की थी.

इन सभी मांगों को मानते हुए उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी (Deputy Commissioner solan Kritika Kulhari) ने कहा कि कॉलेज भवन का कार्य शुरू करने के लिए टेंडर 15 दिसंबर को खुलेंगे और तुरंत कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कॉलेज कक्षाओं को नियमित करने के लिए सीसे स्कूल में व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अन्य मांगें भी मानी गई है. छात्रों को नियमित कक्षाएं लगाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Last Updated : Nov 30, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details