सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अगर किसी छात्र ने कुछ ठाना है तो उसे पूर्ण करने के लिए कड़ी मेहनत करें. परिश्रम करने वाला ही जीवन में आगे बढ़ता है. डॉ. राजीव सैजल डिग्री कॉलेज धर्मपुर में (Government Degree College Dharampur) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे.
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत सिंह चौहान भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरूआत (ABVP organize Pratibha Samman Samaroh) दीप प्रज्जवलित कर की गई. इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. वहीं, कार्यक्रम में 15 मेधावी छात्रों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की.
कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. राजीव सैजल ने (Rajiv Saizal at Dharampur College) अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और कहा कि देशहित के लिए कुछ करने की इच्छा और समाज सेवा का जोश उन्हें विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के पश्चात आया. इस दौरान उन्होंने देश के प्रति कार्य करने के लिए सदैव आगे रहने के लिए छात्रों से आग्रह किया.
इस दौरान विक्रांत चौहान ने अखिल विद्यार्थी परिषद द्वारा कोविड काल में किए गए सेवा कार्यों की सराहना की और छात्रों से विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रवादी विचारों से जुड़ने का भी आह्वान किया. कॉलेज विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. राजीव सैजल के (Rajiv Saizal at Dharampur College) समक्ष महाविद्यालय की कई मांगें भी रखी. स्थाई परिसर निर्माण और छात्रों को मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए भी आग्रह किया गया. वहीं, मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढे़ं :हिमाचल एसएफआई की मांग: शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का किया जाए गठन