सोलन:बुधवार को माल रोड पर आम आदमी पार्टी ने प्रभात रैली निकाली, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर मौजूद (Aam Aadmi Party rally in Solan) रहे. वहीं, प्रभात रैली के बाद शहर के साथ लगते क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा निकाल रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि लगातार हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रभात रैली और बदलाव यात्रा निकाल रही, ताकि जनता को भाजपा-कांग्रेस सरकारों की नाकामियों को बताया जा सके.
कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने का प्रयास:उन्होंने कहा कि प्रभात रैली का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखना हैं. वहीं, ठाकुर ने कहा कि 30 वर्षो तक हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा को नकारती रही, क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था. कभी कांग्रेस को चुना जाता था तो कभी भाजपा को ,लेकिन आज उनके पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक विकल्प और जनता इस विकल्प को चुनना चाहती है.