सोलन: जिला सोलन में आम आदमी पार्टी ने अपना कुनबा बढ़ाना आरम्भ कर दिया है. जिला सोलन में आप द्वारा भाजपा और कांग्रेस पार्टी में सेंधमारी की जा रही है. यही वजह है कि कई नेता भाजपा और कांग्रेस को छोड़ कर आप में शामिल हो रहे हैं. जिसके चलते आम आदमी पार्टी अपने आप को मजबूत महसूस कर रही है.
सोलन में आज आप द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन (Aam Aadmi Party rally in Solan) किया गया. इस रैली में कारों और बाइक पर केजरीवाल की तस्वीर लगा कर शहर वासियों को संदेश देने का प्रयास किया गया कि पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर वह यहां भी विजय हासिल करेंगे और दोनों राजनितिक दलों का तिलिस्म तोड़ेंगे.
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विजय हासिल कर वह स्वार्थ की राजनीति को समाप्त को करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को छोड़कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप इंग्रेवर ने आम आदमी का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चापलूसों की पार्टी बन कर रह गई है. यहां कार्यकर्ताओं की कदर नहीं है.