हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किसान बागवानों की विरोधी है प्रदेश की जयराम सरकार: सुरजीत सिंह ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

सोलन में सोमवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि सेब के दामों पर एमएसपी पर ₹1 बढ़ाया है जो कि हिमाचल की जनता और बागवानों के साथ एक भद्दा मजाक है. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे अच्छा तो सरकार इस विषय में कुछ न करती हो. उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक हैं ऐसे में चुनावी झुनझुना लेकर जयराम सरकार बागवानों के हितों की बात करती नजर आ रही है.

Aam Aadmi Party press conference in Solan
सोलन में आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता

By

Published : Jul 18, 2022, 3:20 PM IST

सोलन:जिला सोलन में आज यानि सोमवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने जयराम सरकार को किसान बागवानों का विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि सेब के दामों पर एमएसपी पर ₹1 बढ़ाया है जो कि हिमाचल की जनता और बागवानों के साथ एक भद्दा मजाक है.

सुरजीत सिंह ठाकुर (Surjeet Singh Thakur onbjp) ने कहा कि इससे अच्छा तो सरकार इस विषय में कुछ न करती हो. उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक हैं ऐसे में चुनावी झुनझुना लेकर जयराम सरकार बागवानों के हितों की बात करती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि किसान बागवान और पब्लिक के मुद्दों की ओर जयराम सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है. सुरजीत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में 13% हिस्सा बागवानी का है, लेकिन उसकी तरफ ध्यान न देकर आज प्रदेश की जयराम सरकार बागवानों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पैकिंग मैटेरियल भी लगातार महंगा होता जा रहा है. सेब सीजन आते ही बागवानों को बगीचों में 15 से 17 बार दवाइयों का छिड़काव करना पड़ता है, लेकिन जो अनुदान राशि दवाइयों पर बागवानों को दी जाती थी वह सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है और आज बाजारों में वही दवाइयां महंगी बिक रही हैं. उन्होंने कहा कि आज इसी बात को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश की सरकार बागवानों के हक में कुछ कर सकें.

सुरजीत सिंह ठाकुर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों बागवानों की मांग को पूरा किया जा सके. वहीं, सुरजीत ने कहा कि यदि जयराम सरकार और उनके मंत्री इनके मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दे सकते तो अपने पदों से त्याग पत्र दे दे. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी,विभिन्न विभागों में चल रहे रिक्त पदों को लेकर भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा है कि जल्द सरकार इन पदों को भरें ताकि विकास कार्यों में तेजी आ सके.

ये भी पढे़ं-राष्ट्रपति चुनाव 2022: सीएम जयराम बोले- द्रौपदी मुर्मू की होगी शानदार जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details