सोलन:हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां लोगों के बीच जाकर संवाद कर रही है. वहीं, शनिवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में (Satyendar Jain Kasauli Visit) जाकर लोगों के साथ संवाद किया और जाना कि वह किस तरह की सरकार चाहते हैं और सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं. इस दौरान शिक्षा, बेरोजगारी, पानी और सड़कों जैसे मुद्दे संवाद के दौरान देखने को मिले.
Satyendar Jain Kasauli Visit: 'जयराम सरकार ने 5 साल घोटालों में निकाल दिए, अब कह रहे हैं फिर पांच साल दो' - solan news hindi
शनिवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में (Satyendar Jain Kasauli Visit) जाकर लोगों के साथ संवाद किया और जाना कि वह किस तरह की सरकार चाहते हैं और सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर खूब जुबानी हमला बोला.
पांच सालों में कुछ भी नहीं कर पाई सरकार, दोबारा घर-घर जाकर BJP मांग रही पांच साल:वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 5 सालों में प्रदेश की जयराम सरकार सिर्फ पेपर ही लीक करती रही है. इसके अलावा कुछ भी नहीं कर पाई है. वहीं, अब जगह-जगह जाकर सीएम उद्घाटन कर यह कह रहे हैं कि हमे 5 साल और दे दो. उन्होंने कहा कि 5 साल जनता ने उन्हें दिए थे लेकिन वही 5 सालों में कुछ नहीं कर पाए. लेकिन अब दोबारा राजनीति में आने के लिए 5 साल मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है. वहीं, अब जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली के बाद पंजाब में आम मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा और जीता उसी तरह हिमाचल में भी चुनाव लड़ा जाएगा.
खोटे सिक्के के दो पहलू हैं भाजपा और कांग्रेस:हिमाचल प्रदेश में 40 सालों से भाजपा और कांग्रेस का शासन रहा है. यह दोनों एक ही थाली के चट्टे -बट्टे हैं यानी कि एक खोटे सिक्के के दो पहलू हैं. कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस की सरकार शासन में आकर जनता को (Satyendar Jain attacks on BJP and Congress) लूटने का काम करती रही है. इन सरकारों ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया. भाजपा और कांग्रेस की प्रवृत्ति चुनाव लड़ो, जीतो और जनता को लूटो ही रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद चाहे वह राजा हो या महाराजा उसको जनता के लिए काम करना ही पड़ेगा. जिसका ताजा उदाहरण पंजाब चुनाव में देखने को मिला है. जहां पर बड़े-बड़े नेताओं को आम आदमी पार्टी के (AAM AADMI PARTY HIMACHAL) कार्यकर्ताओं ने धूल चटा दी और 92 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है.