सोलन: जिला के बड़ोग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह शिमला की ओर जा रही डिपार्टमेंटल ट्रेन (मालवाहक गाड़ी) का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया.
पटरी से उतरा ट्रेन का डिब्बा
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन रेलवे स्टेशनों के लिए पानी लेकर जाती है. इसमें कर्मचारियों के लिए लगा हुआ डिब्बा पटरी से उतर गया. इसमें अभी कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
रेलवे विभाग की लापरवाही आई सामने
इससे रेलवे विभाग की लापरवाही सामने आई है, यदि यह ट्रेन यात्रियों से भरी होती तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था. हालांकि, रेलवे विभाग पटरी से ट्रेन के डिब्बों को हटाने का प्रयास कर रहा है, ताकि दूसरी ट्रेनों के समय बाधित ना हो.
ये भी पढ़ें:दोसामजरा में आग में जिंदा जली 7 साल की बच्ची, छह माह की मासूम भी बुरी तरह झुलसी