हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ SIU को मिली बड़ी सफलता, 2.905 किलोग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार - बद्दी पुलिस ने बरोटीवाला से व्यक्ति को गिरप्तार किया

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर बद्दी पुलिस ने भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नशे के विरुद्ध जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत एसआईयू टीम ने एक खोखे की तलाशी के दौरान वहां से 2.905 किलोग्राम गांजा और अवैध शराब बरामद की.

a person arrested in Baddi with cannabis
बद्दी पुलिस ने बरोटीवाला से व्यक्ति को गिरप्तार किया

By

Published : Feb 28, 2020, 8:58 PM IST

सोलनः प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर बद्दी पुलिस ने भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नशे के विरुद्ध जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत एसआईयू टीम ने एक खोखे की तलाशी के दौरान वहां से 2.905 किलोग्राम गांजा और अवैध शराब बरामद की.

वहीं, आरोपी की पहचान नरेंद्र साहू 37 वर्ष निवासी ओडिशा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि एसआईयू टीम ने भरोटीवाला में खोखे की तलाशी के दौरान 2.905 किलोग्राम गांजा और 22 बोतल अर्ध देसी शराब के साथ अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.बरोटीवाला थाने में एनडीपीएस एक्ट व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढेः अपने 'घर' बिलासपुर पहुंचे नड्डा, सीएम और अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details