हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SOLAN MC MEETING: शहर के 17 वार्डों में लगाए जाएंगे 94 सीसीटीवी कैमरे, सोलन नगर निगम की बैठक में बनी सहमति

सुरक्षा की दृष्टि से सोलन नगर निगम (Solan municipal corporation) के 17 वार्डों में 94 सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras installed in solan) लगाए जाएंगे. नगर निगम हॉल में हुई बैठक (SOLAN MC MEETING) में मेयर पूनम ग्रोवर और डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने यह जानकारी दी है. मेयर ने बताया कि शहर में जो रोड टूट गए है या फिर जो नए रोड बनने है उनकी डीपीआर वार्डों में सर्वे करने के बाद ही बनाने के लिए कहा गया है.

Solan municipal corporation
फोटो.

By

Published : Dec 9, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 4:24 PM IST

सोलन:जिला मुख्यालय के नगर निगम हॉल में गुरुवार को विशेष बैठक (Solan municipal corporation) का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर और डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने की. इस बैठक में खासकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करना और शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार किया गया. साथ ही, बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी भी मेयर और डिप्टी मेयर के सामने रखी.

इस मौके पर मेयर पूनम ग्रोवर ने मीडिया को जानकारी देते है बताया की प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सभी शहरों में बनने वाले रोड और विभिन्न कार्यों के लिए सर्वे करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से रोड का निर्माण सही ढंग से हो सके. इसी के चलते आज नगर निगम हॉल में बैठक (SOLAN MC MEETING) का आयोजन किया गया था. बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने नगर निगम के सभी पार्षदों के सामने अपने प्लान के बारे में बताया कि किस तरह से शहर में रोड का निर्माण किया जाना है.

वीडियो.

मेयर ने बताया कि शहर में जो रोड टूट (road repairing in solan) गए है या फिर जो नए रोड बनने है उनकी डीपीआर वार्डों में सर्वे करने के बाद ही बनाने के लिए कहा गया है. वहीं, नालों को ढककर एम्बुलेंस रोड बनाने और जगह बचने पर मिनी पार्क और पार्किंग बनाने के लिए कहा गया है, ताकि शहर के लोगों को सुविधा दी जा सके.


वहीं, उन्होंने बताया कि नगर निगम के सभी 17 वार्ड पार्षदों ने अपने अपने वार्ड में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात की थी, जिसको देखते हुए आज पुलिस प्रशासन को वार्डों में जाकर सर्वे करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि शहर की गलियों में नशा करने वाले युवकों और शहर में महिला सुरक्षा बढ़ाने के लिए 94 कैमरे लगाए (CCTV cameras installed in solan) जाने है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पुलिस विभाग से आए अधिकारियों को सभी वार्ड पार्षदों के नंबर दिए गए है, ताकि पार्षद अपने तरीके से वार्ड में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर सकें.

ये भी पढ़ें: Commercial Paragliding in una: ऊना में कमर्शियल पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी, जल्द उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर्स

Last Updated : Dec 9, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details