हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कसौली में 8वें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का आगाज, भाग लेने पहुंची कई मशहूर हस्तियां - 8वें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट न्यूज

पर्यटन नगरी कसौली के कसौली क्लब में शुक्रवार को आठवें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का आगाज हो गया है. आठ सेशन में भाग लेने के लिए लिए नवतेज सरना, कारगिल वॉर हीरो कर्नल सोनम वांगचुक, साहित्यकार गणेश सैली पहुंच चुके हैं.

RAHUL SINGH

By

Published : Oct 11, 2019, 11:27 PM IST

सोलन: पर्यटन नगरी कसौली में शुक्रवार को आठवें खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का आगाज हुआ. तीन दिवसीय लिटफेस्ट का खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने कसौली क्लब में यहां आए सभी साहित्यकारों का स्वागत भाषण के साथ किया.

खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने कहा कि 2012 में शुरू किए गए लिटफेस्ट का ये आठवां संस्करण है. पिछले सभी फेस्ट का सफल आयोजन हुआ है, जिसमें एक हजार के करीब लोग तीन दिनों में भाग लेते रहे हैं. गोस्वामी गोड्स एंड डेम्स इन इंडियन आर्ट विषय पर अपना संवाद कर रहे हैं. आठ सेशन में भाग लेने के लिए लिए नवतेज सरना, कारगिल वॉर हीरो कर्नल सोनम वांगचुक, साहित्यकार गणेश सैली पहुंच चुके हैं.

पहले दिन का आगाज राहुल सिंह व मीनू तलवार करेंगे. उसके बाद पहला सेशन गॉड्स एंड डेम्स इन इंडियन आर्ट पर बीएन गोस्वामी चर्चा करेंगे. दूसरे सेशन के विषय संत व पापी पर साहित्यकार है. गांधी : द डिसओबिडिएंट इंडियन टॉपिक्स पर रमिन जहनबेगलू व बिंदू चर्चा करेंगी, जबकि सुनीत अरोड़ा वार्ताकार होंगे. हिमालयाज: द लोस्ट होरिजॉन विषय पर गणेश सैली व किरण चड्ढा वक्ता होंगे, जबकि पूजा मारवाह वार्ताकार होंगी.

वीडियो.

तवलीन सिंह, सादिया देहलवी व मिनी वैद स्पीकर्स शामिल रहेंगी, जबकि राहुल सिंह वार्ताकार के तौर पर शामिल रहेंगे. दिल्ली-फ्रॉम सुजान सिंह टू खुशवंत सिंह विषय पर स्वप्ना लिडल व गाइलस टाइलोटसन पैनल डिस्कशन करेंगे. यू आर मी, आइ एम यू-थ्री आर नो स्ट्रेंजर्स और अटपेस्ट्री ऑफ गुरु नानक ट्रेवलस टॉपिक्स पर लेखक अमरदीप सिंह संवाद करेंगे.

दोज मेग्निफिकेंट वुमेन एंड देअर फ्लाइंग मशीन्स विषय पर मिनी वैद व सथ्या सरन बतौर पैनलिस्ट, जबकि विष्णु सोम वार्ताकार के रूप में मंगलयान व इसरो पर चर्चा करेंगे. लेसंस इन लव, लीडरशिप एंड करेज विषय पर अशोक एलेग्जेंडर वक्ता, जबकि अमृत ढिल्लों वार्ताकार होंगे. अंतिम सेशन में र्पींरग सॉल विषय पर अमरदीप सिंह सिख धर्म की आध्यात्मिक विरासत पर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details