हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

होटल के कमरे में बेहोश मिले 8 लोग, नौकरी की चाह में गुजरात और राजस्थान से आए थे सोलन, एजेंट फरार - Additional SP Ajay Kumar

People found unconscious in hotel in Solan: बुधवार शाम को सोलन शहर के मॉल रोड पर स्थित एक होटल में ठहरे कुछ लोग अचेत अवस्था में मिले थे. ये सभी मंगलवार को एजेंट के साथ निजी होटल में आए थे, लेकिन बुधवार सुबह से एजेंट गायब हो गया. वहीं, देर शाम जब होटल कर्मियों ने आठ लोगों का दरवाजा खटखटाया तो ये लोग बाहर नहीं आए. ऐसा होने पर दरवाजा खोल कर देखा गया तो सब बेहोश पाए गए. इसके बाद इन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया था. पढ़ें पूरा मामला...

8 people found unconscious in hotel room solan
सोलन में होटल में बेहोश मिले लोग

By

Published : Sep 15, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:41 PM IST

सोलन: बुधवार शाम को सोलन शहर के मॉल रोड पर स्थित एक होटल में ठहरे कुछ लोग अचेत अवस्था में मिले थे. इसमें से 5 युवक और 3 युवतियां शामिल हैं. यह सभी लोग गुजरात से सोलन नौकरी की चाह में आए थे, लेकिन एजेंट उन्हें चकमा देकर बेहोशी की हालत में एक होटल में छोड़कर भाग गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

प्रारंभिक जांच में अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है (People found unconscious in hotel in Solan) कि क्या इनसे ठगी हुई है या नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि एजेंट द्वारा बेहोश करने के बाद से इनके पास पड़े लाखों रुपये और अन्य सामान गायब है. साथ ही महंगे फोन भी गायब हैं. हालांकि इस बारे पुलिस की ओर सं‌ब‌ंधित लोगों से जानकारी ले रही है. साथ ही हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई भी कर रही है. मामले में सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है, ताकि एजेंट तक जल्द पहुंचा जा सके और मामले से पर्दा उठ सके. वहीं, पुलिस थाना सदर में होटल मैनेजर की ओर से मामला भी दर्ज करवाया गया है.

बता दें कि बुधवार देर शाम पांच युवक और तीन यु‌व‌‌तियां होटल में बेहोशी की हालत में मिले थे. ये सभी मंगलवार को एजेंट के साथ निजी होटल में आए थे, लेकिन बुधवार सुबह से एजेंट गायब हो गया. वहीं, देर शाम जब होटल कर्मियों ने आठ लोगों का दरवाजा खटखटाया तो ये लोग बाहर नहीं आए. ऐसा होने पर दरवाजा खोल कर देखा गया तो सब बेहोश पाए गए. इसके बाद इन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया था.

जिसके बाद गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (Additional SP Ajay Kumar) ने बताया कि ये सभी लोग स्वस्थ हैं और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस की ओर से सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सही पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि रमेश कुमार निवासी घुमारवीं जिला बिलासपुर ने अपना बयान थाना सदर में दर्ज करवाया है कि संजीव कुमार निवासी धर्मपुर जिला देहरादून ने हिमानी होटल में अपने जान पहचान के लोगों को ठहरने के लिए कमरे बुक करवाए थे. संजीव कुमार ने अपने साथियों को कमरे के अंदर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और कमरे के दरवाजे पर ताला लगाकर होटल से भाग गया. जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 342, 328 भारतीय दंड सहिंता में पंजीकृत करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-जर्मनी भेजने के नाम पर फ्रॉड, होटल में बेहोश मिले लोग, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details