हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़: नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को SDM ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ - विकास खंड नालागढ़

उपमंडल नालागढ़ के 77 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर एसडीम नालागढ़, विकास खंड अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान, नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा मौजूद रहे.

77-newly-elected-pradhan-and-deputy-pradhan-of-panchayats-take-oath-in-nalagarh
फोटो.

By

Published : Jan 27, 2021, 4:49 PM IST

नालागढ़: उपमंडल नालागढ़ में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड ब्वॉय स्कूल में किया गया. एसडीएम ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वीडियो रिपर्ट.

नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों ने ली शपथ

कार्यक्रम में एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. विकास खंड नालागढ़ की 77 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. महेंद्र पाल गुर्जर ने जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में जनहित में काम करें. साथ ही लोगों की हर एक समस्या का हल करें. जिससे पंचायत बेहतर कार्य के लिए जाना जा सके.

नालागढ़ विधायक रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीम नालागढ़, सहित विकास खंड अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान, नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी व पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंःबिलासपुर: किसान की बेटी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, दिल्ली में देंगी सेवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details