नालागढ़: उपमंडल नालागढ़ में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड ब्वॉय स्कूल में किया गया. एसडीएम ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों ने ली शपथ
कार्यक्रम में एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. विकास खंड नालागढ़ की 77 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. महेंद्र पाल गुर्जर ने जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में जनहित में काम करें. साथ ही लोगों की हर एक समस्या का हल करें. जिससे पंचायत बेहतर कार्य के लिए जाना जा सके.