सोलनः जिला सोलन के रबौन में बनाए गए शैल्टर होम में मंगलवार शाम तक 70 लोगों को रखा गया है, जबकि परवाणू में करीब 11 लोगों को रखा गया है. इन शैल्टर होम में प्रवासी मजदूर व पैदल चलकर बिहार, छतीसगढ़ जा रहे प्रवासियों को रखा गया है.
प्रशासन द्वारा लगातार इन लोगों को शैल्टर होम में लाया जा रहा है. इन लोगों के हाथों पर जिला प्रशासन टैगिंग करवाएगा, ताकि यह साफ हो सके कि यह लोग 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो चुके हैं.
जानकारी के अनुसार कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों ने पैदल अपने घरों को जाना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों को अब जिला प्रशासन की टीमें शैलेटर होम में भेज रही है.